सड़क हादसा: शादी समारोह से लौटते वक्त सवारियों से भरी पिकअप पलट गई, 8 महिला घायल
Road accident: Pickup full of passengers overturned while returning from wedding ceremony, 8 women injured
रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिसिरिंगा के पास रविवार की रात शादी समोरह से लौटने के दौरान सवारियों से भरी पिकअप पलट गई। इस दौरान पिकअप में सवार आठ से अधिक महिलाएं घायल हो गईं। पिकअप पलटने की घटना के बाद मौके पर घायलों में अफरा तफरी चीख-पुकार मच गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 और धरमजयगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी। घायलों को निजी वाहन के जरिये धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। कुछ महिलायों को गंभीर चोट आने पर उन्हें रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में रिफर कर भर्ती कराया गया हैं। वहीं हादसे के बाद घायल महिलाओं ने यह भी बताया कि शादी समारोह में पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था। देखा जाए तो 6 दिन में बरमकेला में पिअकप दुर्घटना की यह दूसरी घटना है। वहीं, सड़क सुरक्षा समिति में इस विषय पर चर्चा होती है, जागरूकता के साथ कार्रवाई की बात कही जाती है लेकिन यह परिस्थिति जमीनी स्तर में होते नजर नही आता है जिसके चलते ग्रामीण अंचल में मालवाहक पिकअप वाहन का उपयोग सवारी वाहन के रूप में किया जा रहा है।