खेल
विराट कोहली ने 2008 में अंडर-19 टीम के साथ किया था पाक दौरा
Virat Kohli toured Pakistan with Under-19 team in 2008
नई दिल्ली। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल तेज है। अब फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को करना है।
इस बीच, यह जानना रोचक होगा कि टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों में से किस-किस को पाकिस्तान का दौरा करने का मौका मिला है। रोहित शर्मा मौजूदा टीम के एकमात्र सदस्य हैं, जिनको पाकिस्तान में इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला है। विराट कोहली ने अंडर-19 टीम में रहते हुए जरूर पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन इस स्टार बैटर ने भी आज तक वहां कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।