छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव में रायपुर में बड़े विशालकाय पोस्टरों में राष्ट्रवाद की गूंज,चंद्रयान के साथ छाया है वंदे भारत जैसा मुद्दा

In the Lok Sabha elections, there is an echo of nationalism in the huge posters in Raipur, issue like Vande Bharat is overshadowed with Chandrayaan.

रायपुरl राजधानी के आंबेडकर चौक, देवेंद्र नगर चौक, पंडरी जाने वाले मार्ग में बड़े विशालकाय पोस्टरों में राष्ट्रवाद की गूंज सुनाई दे रही है। चंद्रयान से लेकर वंदे भारत और ‘एक भारत-एक परिवार’ के नारों के साथ राजधानी के बड़े चौक-चौराहों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पोस्टर छाया हुआ है। राष्ट्रीय उपलब्धियों को भाजपा ने पोस्टरों में शामिल किया है। इसरो की ऐतिहासिक उड़ान चंद्रयान को राष्ट्रवाद से जोड़ा गया है। विशालकाय पोस्टरों में यह मुद्दा छा चुका है। भाजपा ने मतदाताओं को साधने के लिए स्थानीय भाषा के जरिए भी मोदी का चेहरा प्रस्तुत किया है। ऐसे चौक, जहां रोजाना तीन से चार लाख की आबादी आवागमन करती है, वहां सांसद प्रत्याशियों की नहीं, बल्कि मोदी का चेहरा सामने है। इन पोस्टरों में भाजपा ने सांसद प्रत्याशी या प्रदेश के किसी भी बड़ी राजनीतिक हस्ती का चेहरा प्रस्तुत करने के बजाय प्रधानमंत्री के चेहरे को ही आगे किया है। यह भी भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव में समाज, जाति व धर्म विशेष से ऊपर उठकर सभी को साधने की रणनीति भी भाजपा ने बनाई है। राजधानी के देवेंद्र नगर चौक पर ‘मोर भारत- मोर परिवार’ का पोस्टर यही संकेत दे रहा है। छत्तीसगढ़ भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाजपा ने ‘फेर ए पईत मोदी सरकार’ का नारा दिया है। लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय नारों के साथ स्थानीय भाषा में क्षेत्रीय नारों को शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button