रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, नहीं बढ़ेगी ईएमआई: आरबीआई
मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए नीतिगत निर्णयों की घोषणा गुरुवार को कर दी गई। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया को जानकारी दी।
आम आदमी के लिहाज से अच्छी बात यह रही कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह लगातार दूसरी बार है जब मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी रखने का फैसला किया है। मतलब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं आएगी।
बता दें, यह वित्तीय वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति बैठक है जो 6 से 8 जून तक आयोजित की गई है। उम्मीद की जा रही थी कि रेपो दर को 6.5% पर ही रखा जाएगा और कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
इससे पहले रिजर्व बैंक मई 2022 से अब तक रेपो रेट में कुल 250 बेसिस प्वाइंट यानी 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है। इसके बावजूद महंगाई काबू में नहीं है, इसलिए इस बार रेपो रेट बढ़ाने की आशंका भी थी।
वहीं मानसून की बेरुखी से भी आशंका थी। RBI कह चुका था कि इस साल अल निनो और मानसून की स्थिति को लेकर थोड़ी चिंता है। मानसून के केरल तट पर पहुंचने में देर हुई है। अगर इसमें ज्यादा देर होती है तो फसलों पर इसका असर पड़ सकता है।
कुछ जानकारों को उम्मीद थी कि RBI के रेट बढ़ाने का सिलसिला पूरा हो चुका है। अब रेट घटने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। फिलहाल रेट जिस स्तर पर हैं, उस पर बने रहेंगे।