रायपुर में लगातार हो रही है चोरी घटनाएं
Theft incidents are happening continuously in Raipur.
रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) में शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं। शातिर चोर सूने मकान समेत कई सोसाइटियों के घरों में दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को बैखोफ अंजाम दे रहे हैं। चोरी का ताजा मामला रायपुर के परसुलीडीह क्लासिक सिटी सोसाइटी से सामने आया है। यहां चोरों ने दिनदहाड़े वन विभाग में कार्यरत महिला के घर को निशाना बनाया। चोर महिला के घर से सोने-चांदी के जेवर और 1 लाख 20 हजार नगदी समेत करीब 10 लाख से ज्यादा के सामान की चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोरी के समय पीड़ित महिला का बेटा घर में ताला लगाकर अपनी मां को लेने नया रायपुर गया था। यह मामला विधानसभा थाना इलाके का है। घटना का पता उस वक्त चला जब महिला घर वापस आई तो लौटी का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद महिला ने विधानसभा थाना में रिपोर्ट दर्ज की है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस चोरों की पतासाजी के लिए घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को तलाश रही है।