रायपुर ताईक्वांडो ने 117 अंकों के साथ आल ओवर चैम्पियनशिप ट्राफी के साथ सीनियर वर्ग-जूनियर वर्ग ट्राफी में भी कब्जा रहा
Raipur Taekwondo won the all over championship trophy with 117 points and also captured the senior category and junior category trophy.
रायपुर। रायगढ़ क्लब रायगढ़ में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय 20 वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 जुलाई से 7 जुलाई 2024 को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, बलौदाबाजार, धमतरी, सरगुजा, महासमुंद जिले के 400 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ जिला अडानी फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में आल ओवर चैम्पियनशिप की ट्राफी रायपुर को मिली। सीनियर-जूनियर ग्रुप चैम्पियनशिप ट्राफी में भी रायपुर का कब्जा रहा। सीनियर ग्रुप में विजेता रायपुर और उपविजेता कोरबा रहा। उक्त जानकारी रायपुर जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव महेश द्वारा दी गई। इस टीम के मुख्य कोच थे अशोक यादव, सहायक कोच मोहन प्रताप और रीना साहू थे।
रायगढ़ में तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में अडानी समूह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस प्रतियोगिता में अडानी समूह के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। अडानी ग्रुप तमनार से के.के.(कल्चर एच.आर. हेड), मनीष शुक्ला (सी.एस.आर. हेड), प्रोजेक्ट मैनेजर आंचल शर्मा शामिल हुई। जिला ताइक्वांडों संघ ने इस चैम्पियनशिप में अतुल्य सहयोग के लिए अडानी समूह को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष अशोक बट्टीमार और सचिव आरती सिंह ने कहा कि अडानी समूह से हमें बहुत सहयोग मिला है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।
रायगढ़ में तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आयोजन में रायपुर ने गोल्ड मेडल के साथ बाजी मारी और इन खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक (8), सिल्वर पदक (5), कांस्य पदक (8) जीते। मोहन प्रताप (स्वर्ण-87 किलो), रितीका जोगे (स्वर्ण-63 किलो), रिया (स्वर्ण-86 किलो), भूमिका (स्वर्ण-49 किलो), गीतांजलि (स्वर्ण-57 किलो), शिखा वर्मा (स्वर्ण-67 किलो), कैडेट वेट – हर्ष (स्वर्ण-166 सें.मी.), निर्मल (स्वर्ण- 152 सें.मी.)। सुजान (सिल्वर-152 सें.मी.), आवानी डोंगरे (सिल्वर-156 सें.मी.), यामिनी (सिल्वर-156 सें.मी.), नियति (सिल्वर-160 सें.मी.)।