देश
रामभद्राचार्य, गुलजार को ज्ञानपीठ सम्मान से नवाजा जायेगा
Rambhadracharya, Gulzar will be honored with Jnanpith Award
नयी दिल्ली । संस्कृत के प्रकांड विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य और उर्दू के साहित्यकार गुलजार को अट्ठावनवें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। ज्ञानपीठ पुरस्कारों के निर्णायक मंडल ने शनिवार को वर्ष 2023 के लिये अट्ठावनवें ज्ञानपीठ पुरस्कारों की घोषणा की। ज्ञानपीठ पुरस्कार समिति की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “ अट्ठावनवां ज्ञानपीठ पुरस्कार दो भाषाओं के लब्धप्रतिष्ठ लेखकों, जगद्गुरु रामभद्राचार्य (संस्कृत साहित्य) और गुलजार (उर्दू साहित्यकार) देने का निर्णय किया गया है।