देश

राजस्व वादों के निस्तारण मे तेजी लाया जाए: योगी

Disposal of revenue promises should be expedited: Yogi

बस्ती । उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राजस्व वाद के मामलो के निस्तारण मे तेजी लाया जाये और पूरी पारदर्शिता के साथ मामलो का निस्तारण समय सीमा के भीतर किया जाये। मण्डल के बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा सतंकबीरनगर जिलो कीआयुक्त सभागार मे मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान उन्होने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा है कि राजस्व वादों के निस्तारण मे तेजी लाया जाये और समय-सीमा के भीतर मामलों का निस्तारण कराया जाये। एक से तीन वर्ष, 3 से 5 वर्ष व 5 वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमोंका निस्तारण समयबद्धता के साथ मेरिट के आधार पर किया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही है, अन्यथा की स्थिति में संबंधित कीजवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जायेंगी। अस्पतालों में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय, अगर डाक्टरों की कमी है तो स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी के माध्यम से योग्य चिकित्सको की तैनाती की जाय दवाओंकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जनता दर्शन में फरियादियों की समस्या कोसुने, अगर कोई अधिकारी किसी काम से बाहर रहता है, तो उसके स्थान पर दूसरे अधिकारी को नामित किया जाय। समय-समय पर कार्यालयों का निरीक्षण किया जाय तथा जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गहनता से सुने तथा उसका निराकरण किया जाय। बाढ से बचाव की समीक्षा करते हुए उन्होने समस्त जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील तटबंधों की निगरानी रखी जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button