छत्तीसगढ़
राजनांदगांव सीट के सबसे युवा उम्मीदवार की मौत
Death of the youngest candidate from Rajnandgaon seat
राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव-2024 में प्रत्याशी विशेष पिता विनायक धामगाये की अस्वस्थता के चलते बीती रात निधन हो गया। वे 25 वर्ष के थे और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे। वे डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बधियाटोला के रहने वाले थे। अभी वे विधि स्नातक के लिए दूसरे वर्ष में अध्ययनरत थे। राजनांदगांव ससंदीय क्षेत्र में इस बार कुल 15 प्रत्याशी हैं। उनमें विशेष सबसे कम आयु के थे।