छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में शातिर चोर ने स्कूटी की डिक्की से सोने-चांदी के गहने से भरा बैग उड़ा लिया
In the capital Raipur, a clever thief stole a bag full of gold and silver jewelery from the trunk of a scooter.
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शातिर चोर ने स्कूटी की डिक्की से सोने-चांदी के गहने से भरा बैग उड़ा लिया। शातिर चोर ने बड़ी शांतिर अंदाज में स्कूटी की डिक्की में रखे गहने चुरा लिए। स्कूटी चालक जब वापस लौटा तो उसे घटना की जानकारी मिली। चोरी की इस पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी का ये वीडियो सामने आया है। पीडि़त ने देवेंद्र नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस वीडियो की मदद से चोर के तलाश में जुटी हुई है।