मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भगवान श्री राम के मंदिर के प्रांगण में आने का सौभाग्य मिल रहा है मुख्यमंत्री के नाते झंडी दिखाने का
Today I am getting the privilege of coming to the courtyard of Lord Shri Ram's temple to show the flag as the Chief Minister.
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अयोध्या में भंडारे के आयोजन के लिए रामलला के ननिहाल से कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भगवान श्री राम के मंदिर के प्रांगण में आने का सौभाग्य मिल रहा है मुख्यमंत्री के नाते झंडी दिखाने का । जो राम जी के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं। उनके भोजन कि व्यवस्था के लिए यहाँ से सदस्य जा रहे हैं । मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भगवान राम कि कृपा है 22 जनवरी को छत्तीसगढ के भांचा राम अयोध्या में अनेक वर्षो तक टेंट में रहने के बाद विधि विधान से स्थापित हुए । हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से उनकी प्राण प्रतिष्ठा कि गयी । 6 समिति के लोग अयोध्या में भंडारा चलाएंगे और राम भक्तों को भोजन कराएंगे । भोजन कराने का काम बहुत पुण्य का काम है मैं सभी 6 टीमों को साधुवाद देता हूँ । मोदी कि गारंटी में हमारी योजना है निःशुल्क प्रदेश वासियो को अयोध्या भेजा जायेगा ।