छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्थानीय लोगों द्वारा गजमाला से स्वागत एवं सम्मान किया गया
Chief Minister Vishnudev Sai was welcomed and honored with Gajmala by the local people.
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्थानीय लोगों द्वारा गजमाला से स्वागत एवं सम्मान किया गया। प्रदेश के किसानो को कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत प्रति एकड़ 19,257 रुपए मिलेगी आदान सहायता की राशि। किसानों को धान विक्रय के 917 रुपए प्रति क्विंटल के मान से आज मिलेगी अंतर की राशि।