छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट के तुरंत बाद मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग लेंगे

Chief Minister Vishnudev Sai will hold a high level meeting in the ministry immediately after the cabinet.

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट के तुरंत बाद मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग लेंगे। मुख्‍यमंत्री साय ने अन्य कार्यक्रम को स्थगित कर शाम को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री साय नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे। इस हाई लेवल मीटिंग में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के टेकलगुडे़म गांव थाना जगरगुंड़ा क्षेत्र में नक्‍सलियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए तीन जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री बुधवार की सुबह करनपुर स्थित 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन कैंप में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने 201 कोबरा बटालियन के जवानों से मुलाकात की तथा उनके साहस और जज्बों की सराहना करते हुए जवानों का मनोबल बढ़ाया। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के बलिदान जवान देवेन सी. ग्राम मोटूर जिला वेल्लूर तमिलनाडू, बलिदान पवन कुमार ग्राम कुपावली जिला भिंड़ मध्यप्रदेश और 150वीं बटालियन के बलिदान जवान लम्बाधर सिंघा ग्राम काकरागांव जिला चिंटांग असम के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, महापौर सफीरा साहू, पूर्व विधायक संतोष बाफना सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्सल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, कमिश्नर श्याम धावड़े, आइजी बस्तर सुन्दरराज पी. तथा अन्य अधिकारियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button