छत्तीसगढ़

महादेव सट्टा ऐप प्रकरण में आरोपी अर्जुन यादव से पूछताछ पर महत्वपूर्ण खुलासा

Important revelation on interrogation of accused Arjun Yadav in Mahadev Satta App case

रायपुर । आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा महावेव स‌ट्टा ऐप नामले में बर्खास्त बाच्क्षक अर्जुन यादव को पचमढ़ी से हिरासत में लेकर रायपुर लाया गया था और पूछताछ यो बाद आरोपी की महादेव ऐप में संलिप्तता पाये जाने से आरोपी को गिरफ्‌तार करके ब्यूरो द्वारा पूछताछ के लिये उसे 06 दिवस की पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है।आरोपी ने पूछताछ में अब तक 20 से अधिक महादेव ऐप के पैनल का संवालन करना स्वीकार किया है जिसमें से वर्तमान में 04 पैनल श्रीलंका और 01 पैनल कोलकाता में चलना बताया। आरोपी से प्राप्त पैनलों के संबंध में जानकारी के आधार पर रायपुर पुलिस की टीम द्वारा कोलकाता में कार्यवाही की जा रही है। आरोपी अर्जुन यादव के मोबाइल फोन में महादेव ऐप से जुड़े हुए बहुत से Whatsapp ग्रुप भी मिले हैं जिनमें से कुछ ग्रुप Rras एकाउन्ट से और कुछ ग्रुप फेंक एकाउन्ट से संबंधित है। ब्यूरो की टीम द्वारा ग्रुप्स से प्राप्त जानकारी के आधार पर 200 से अधिक ऐसे बैंक एकाउन्ट को चिन्हांकित करके लगभग 03 करोड रूपये की राशि इन बैंक खातों में फीज करवाया गया है। आरोपी से महादेव ऐप के पैसे से खरीदी गई एक FOURTUNER गाड़ी भी जप्त की गई है। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button