महंगाई पर मंत्री का बेतुका बयान, दाल के सवाल पर हंसने लगे, मचा बवाल
लखनऊ।देश में इन दिनों महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन यूपी सरकार के एक मंत्री ने दाल की कीमत को लेकर बेतुका बयान दिया है. कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही कह रहे हैं कि कहीं भी दाल की कीमत सौ रुपए से अधिक नहीं है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इस मंत्री की खूब किरकिरी हो रही है.
वायरल वीडियो में यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही बोल रहे हैं कि 100 रुपए किलो से ज्यादा दाल कहीं नहीं है. 100 रुपए किलो है दाल. यूपी के कृषि मंत्री दाल का भाव बताकर प्रेस कांफ्रेंस में हंसने लगे तो जूनियर मंत्री ने भी यही किया. पत्रकारों ने जब पूछा कहां मिल रही है 100 रुपए किलो तो मंत्री फिर हंसने लगे.
पत्रकारों ने पूछा सवाल
बता दें कि मंगलवार को यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताव शाही राजधानी लखनऊ के लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उनके साथ राज्य कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख भी थे. वह प्रदेश में प्राकृतिक खेती के विकास की रणनीतियों के संबंध में बात कर रहे थे. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे दाल की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल पूछ दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री की हो रही किरकिरी
मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि बाजर में दाल की कीमत 100 रुपए किलो से ज्यादा नहीं है. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा, “कहां मिल रही 100 रुपए दाल, हमें भी बताएं.” जिसके जवाब में कृषि मंत्री हंसने लगे. दालों की महंगाई पर उनका यह जवाब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.