मंत्री श्री बघेल नांदघाट विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में शामिल हुए
Minister Shri Baghel participated in Nandghat Vikas Bharat Sankalp Yatra campaign
रायपुर । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री दयालदास बघेल आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पंचायत नांदघाट हाई स्कूल प्रंागण में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में शामिल हुए और उपस्थित जनसमुदाय को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम नागरिक तक पहुंचाने के लिए जिले के विभिन्न विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें। मोबाईल-वेन और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को गैस कनेक्शन भी दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थल पर लोगों का बीपी, शुगर, खून जांच एवं अन्य जांच की जा रही है। और उन्हें निःशुल्क दवाई भी दी जा रही है। शिविर में महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, जीवन ज्योति बीमा योजना, नैनो फर्टिलाइजर, सिकल सेल एनिमिया, वन अधिकार पट्टा आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री मनीष जायसवाल, श्री दिनेश सोनी श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, श्री अर्जुन धृतलहरे एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।