छत्तीसगढ़
भारतीय रेलवे में 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “के रूप में मनाया जा रहा है
14th August is being celebrated as “Partition Disaster Memorial Day” in Indian Railways.
रायपुर स्टेशन पर आज 14 अगस्त 2024 को प्रातः 10:00 बजे से विभाजन विभीषिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विभाजन विभीषिका से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
भारतीय रेलवे में 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “के रूप में मनाया जा रहा है । दिनांक 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली और साथ ही मिला बंटवारे का ऐसा दर्द, जिसने देश की आत्मा को लहुलूहान कर दिया । यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव त्रासदियों में से एक है । लाखों परिवारों का जीवन अंधेरे में डूब गया । उन्हें जीवन की ऐसी यात्रा तय करना पड़ी, जिसकी कोई मंजिल नहीं थी । इन परिवारों ने भी स्वतंत्रता का मूल्य चुकाया । उनकी त्रासदी को हम याद कर सकें, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी उनके बलिदानों और पीड़ा से परिचित हो सके, स्वतंत्रता में उनकी आहुति की कीमत को समझ सके । हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति के रूप में मनाने का आह्वान किया है । इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के प्रमुख स्टेशनों पर दिनांक 14 अगस्त 2024 को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “ के अवसर पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । इसमें देश की विभाजन विभीषिका से संबन्धित तथ्यों को दर्शाती हुई विभिन्न चित्रों को शामिल किया गया है ।