देश
भाजपा ने राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की
BJP complained to the Election Commission against this statement of Rahul Gandhi.
इंदौर। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडी गठबंधन की रैली हुई थी। इसमें राहुल गांधी ने भाजपा पर ईवीएम की फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। अब भाजपा ने राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा लोकसभा चुनावों में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रही है। वह इसमें सफल हो जाती है, तो यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात होगी। वह इस देश के संविधान को बदल कर आप लोगों के अधिकारों को छीन लेगी। आप इस चुनाव में पूरी ताकत से मदान करें, जिससे संविधान और लोकतंत्र को बचाया जा सके।