भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा इस बार और भव्य होगा
The procession on the birth anniversary of Lord Shri Parshuram will be more grand this time.
बिलासपुर। भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा इस बार और भव्य होगा। पंजाब से विशेष तौर पर पंजाब बैंड, सागर का विश्व विख्यात डमरू दल और ओडिशा का घंटा बाजा आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगा। समग्र ब्राम्हण समाज और परशु सेना द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस संबध में जानकारी दी गई। समग्र ब्राम्हण समाज के विवेक वाजपेयी ने बताया कि भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव का कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा। इसमें 9 मई को जन्मोत्सव की शुरुआत करते हुए समग्र ब्राम्हण समाज द्वारा कान्यकुब्ज भवन लोखंडी में भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। शाम चार बजे से सिंचाई विभाग स्थित प्रार्थना सभाकक्ष में रक्तदान शिविर लगाया गया। आज 10 मई को कान्यकुब्ज भवन इमलीपारा मे हवन पूजा-अर्चना और भंडारा का आयोजन होगा। इसके अलावा राजकिशोर नगर में भगवान परशुराम प्रतिमा की पूजा-अर्चना एवं शाम को महाआरती की जाएगी। परशु सेना के विनय शर्मा ने बताया कि 11 मई को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो शीतला माता मंदिर दयालबंद से शाम 4:30 बजे निकलेगी और गांधी चौक,जूना बिलासपुर, गोल बाज़ार, सदर बाज़ार, सिम्स चौक होते हुए पं.देवकीनंदन दीक्षित स्कूल प्रांगण में समाप्त होगी।