छत्तीसगढ़

ब्रिज में अव्‍यवस्‍था देख विधायक ने PWD अधिकारी को लगाया फोन कहा…

Seeing the chaos on the bridge, the MLA called the PWD officer and said...

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई के नेहरू नगर में ब्रिज में अव्‍यवस्‍था देखने को मिली है। इस पर वैशालीनगर के विधायक रिकेश सेन नेहरू नगर ब्रिज पहुंचे। विधायक सेन ब्रिज में गड्ढों को देख वहीं से पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग के अधिकारी को फोन लगाया और तुरंत इसे ठीक करने की बात कही। दरअसल, नेहरू नगर में ब्रिज में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए वैशालीनगर के विधायक रिकेश सेन मौके पर पहुंचे। विधायक सेन ने अधिकारी को फोन लगाया और कहा, नेहरू नगर में एक ब्रिज है, उसका हमारे शासनकाल में 2017 के लास्ट में टेंडर हुआ था, भूमि पूजन उसका कांग्रेस की सरकार ने किया और वो बनकर तैयार हुआ। डेली न्यूज पर चल रहा है कि उस पर गड्ढे हैं, काफी जगह राड निकल गए हैं, कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है।‌ मैं चाहता हूं कि इसको इस हफ्ते ठीक कर लिया जाए। पिछले दो दिन पहले स्कूटी में जाने वाले कुछ बुजुर्ग लोग गिर गए थे। इसे खुद को संज्ञान लेना चाहिए, सुपरवाइजर, इंजीनियर जितने अधिकारी आपके अंडर में हैं, वो सारे लोग क्या सुपरविजन करते हैं। जब कोई न्यूज चैनल हमको दिखाए तभी हम ठीक करेंगे क्या…? ऐसा नहीं होना चाहिए। जल्द इसे ठीक कर लिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button