ब्रांड की आड़ में डुप्लीकेट कपड़े बेचने वाला गिरफ्तार
रायपुर।अगर आप ब्रांडेड कपड़े पहनने के शौकीन हैं तो आप सावधान हो जाइये, क्योंकि आपके पहने हुए कपड़े नकली हो सकते हैं।दरसअल, रायपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक कारोबारी ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर डुप्लीकेट कपड़े बेच रहा था। पुलिस ने कारोबारी के दुकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में नकली कपड़े बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर माल के सामने नाइक, लिवाइस, अंडर आर्मर कंपनी के डुप्लीकेट कपड़े बेचने वाले कारोबारी हरेश आहूजा पर कार्रवाई की गई। कपड़ा कारोबारी पर कापीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कारोबारी के खिलाफ थाने में शिकायत यूनाइटेड ओवरसीज ट्रेडमार्क कंपनी के इंफोर्समेंट आफिसर शोभा केवट ने दर्ज की थी।
कापीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने शिकायत मिलने पर कारोबारी हरेश की दुकान पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट कपड़े जब्त किए गए। नाइक कंपनी के 584 लोवर, नाइक जार्डन कंपनी के 406 लोवर, लिवाइस कंपनी के 96 जींस और 300 लोवर, लिवाइस कंपनी के 300 लोवर सहित अन्य सामान जब्त किया गया।
ये डुप्लीकेट सामान हुआ बरामद
नाइक कंपनी के 584 लोवर, नाइक जार्डन कंपनी के 406 लोवर, लिवाइस कंपनी के 96 जींस एवं 300 लोवर. लिवाइस कंपनी के 300 लोवर, लिवाइस कंपनी के 200 अंडरवियर, अंडर आर्मर कंपनी के 218 लोवर