बेटी का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था नाबालिग, मां ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
Minor was blackmailing daughter by making video, mother committed suicide by hanging herself

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने खुदकुशी कर ली। दरअसल, यह मामला अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि महिला की बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला ने इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत को अनसुना कर केस दर्ज नहीं किया। लेकिन दूसरी बार दबाव बनाने के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर ली। शिकायत के बाद आरोपित के स्वजन महिला के घर पहुंचे और उसे बदनाम करने लगे। आरोपति के स्वजन के आरोपों से क्षुब्ध होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर, महिला की खुदकुशी के बाद स्वजन और नाराज स्थानीय लोगों थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।