बारिश में बढ़ जाता है सांपों का खतरा, अगर दिखे तो घबराएं नहीं, तुरंत करें ये काम
The danger of snakes increases in the rain, if you see one, do not panic, do this immediately
रायपुर। बारिश के सीजन में राजधानी में कई प्रजातियां की सांप दिखाई देता है। सांप को देखकर घबराने की जरूरत नहीं है। राजधानी में कई सर्पमित्र सांप पकड़ने में लगे हुए है। उनको सिर्फ एक काल करिए, वे तुरंत सांप का रेक्स्यू करने पहुंच जाएंगे और सांप किसी सुरक्षित जगह में भी छोड़ देंगे। निशुल्क सेवा देने वाले सर्पमित्रों के कारण लोगों को हर साल बहुत मदद मिलती है। नोवा नेचर सोसायटी के सचिव मोइज अहमद ने बताया कि शुक्रवार को शहर में दिनभर में 20 सांपों के रेक्स्यू किया है। इसके अलावा अभी जून माह से रोज 10 से 15 फोन काल आ रहे है। उन्होंने बताया कि 2008 से सांप पकड़ने का कार्य कर रहे है। सोसायटी में कई युवा शामिल है। उन्होंने कहा कि शहर में दिखने वाले ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते है। इसलिए सांपों को देखकर घबराने की जरूरत नहीं है। जब भी कोई सांप दिखे तो तुरंत सर्पमित्र को काल करें।
इन नंबरों में कर सकते है संपर्क
नोवा नेचर सोसायटी- रायपुर यूनिट
मोइज अहमद – 9303345640
चेतन सिंह – 9770868835