छत्तीसगढ़

प्रस्तुति देने प्रदेश के लोक कलाकार अयोध्‍या पहुंचे

Folk artists of the state reached Ayodhya to perform

रायपुरl अयोध्या का चप्पा-चप्पा श्रीराम लला की भक्ति में डूबा है। वहां देशभर के कलाकार प्रस्तुति देने आए थे। श्रीराम के ननिहाल से हम 15 कलाकार भी गए थे। छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने श्रीराम पर आधारित नाट्य मंचन जब किया तो अयोध्या के लोगों ने हमारा ऐसा स्वागत किया कि हम अभिभूत हो गए। अयोध्यावासियों ने जो स्वागत किया, उसे हम जीवनपर्यंत नहीं भूल सकते। श्रीराम, सीता का रूप धारण करने वाले कलाकारों के पैर छूने के लिए सैकड़ों महिलाएं उमड़ पड़ती थीं। यह कहना है अयोध्या में श्रीराम नाट्य मंचन की प्रस्तुति देकर लौटे कलाकार राकेश तिवारी का। लोक कलाकार तिवारी ने अयोध्या में बिताए गए पल को याद करते हुए बताया कि हम 15 कलाकार चित्रोत्पला लोक कला परिषद के बैनर तले 12 जनवरी को राजधानी से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। वहां हम लोगों ने 14 जनवरी से 17 जनवरी तक लगातार चार दिनों तक ‘छत्तीसगढ़ में राम’ नृत्य नाटिका का मंचन किया। प्रदेश से गए कलाकारों में नरेंद्र यादव, मनीष, डा.पुरुषोत्तम चंद्राकर, संत फरीकार, हेमलाल पटेल आदि शामिल रहे। सविता तिवारी ने बताया कि अयोध्या नगरी को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है। हम लोग टेंट सिटी में रुके थे, वहां सर्वसुविधायुक्त होटल जैसी व्यवस्था थी। किसी बात की परेशानी नहीं हुई, यह देखकर दिल खुश हो गया। उद्घाटन समारोह वाले दिन हम लोग टेंट सिटी के गेट पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। उसी समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पधारे। उन्हें देखकर हमने जोर की आवाज लगाई कि हम श्रीराम के ननिहाल से आए हैं। मुख्यमंत्री ने रुककर हाथ हिलाया और पूछा कि क्या हाल-चाल है। हम लोग बोले छत्तीसगढ़ में भी उत्साह है और सब बढ़िया है। फिर वे चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button