प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास में हुए शामिल
Minister in-charge Tankaram Verma participated in the district level group yoga practice organized on International Yoga Day.
मंत्री वर्मा के साथ गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
हरदिहा साहू समाज भवन में उमड़े लोगों ने 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बनाया खास
स्वस्फूर्त लोगों की भागीदारी से दिखी योग की बढ़ती लोकप्रियता स्वयं और समाज के लिए योग थीम पर विश्व भर में मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
आसनों और प्राणायाम का किया गया अभ्यास
आज आयोजित योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा 1 घंटे के अभ्यास सेशन में विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया है। शिथलीकरण अभ्यास पश्चात स्कंध संचालन, कटि और घुटना संचालन के पश्चात योगाभ्यास शुरू हुआ। जिसके पश्चात खड़े होकर किए जाने वाले आसनों जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन ,अर्ध चक्रासन का अभ्यास किया गया। इसके बाद शशकासन, उत्तान मंडूकासन, व्रकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन,, अर्ध हलासन, पवन मुक्तासन, शवासन का अभ्यास करवाया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा योग की मुद्रा और उसके स्वास्थ्यगत लाभों के बारे में जानकारी दी गई। योगाभ्यास के अंत में कपाल भाति और अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कर शांति पाठ किया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व आयुर्वेदिक काढ़ा का किया गया वितरण
योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था। जहां बीपी, शुगर जांच के साथ दवा वितरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा इस मौके पर स्वास्थ्य लाभ हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण भी किया गया।
बच्चों ने योग मुद्राओं का किया प्रदर्शन
आज के योग दिवस कार्यक्रम में आयुष विभाग द्वारा संचालित योग प्रशिक्षण केन्द्र के बच्चों ने विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया गया। बच्चों द्वारा कठिन योग मुद्राओं का भी मोहक प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं श्रवण बाधितार्थ स्कूल की छात्राओं द्वारा मंत्री वर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
जल जगार अभियान के तहत् कलश में जल प्रवाहित कर जल संरक्षण का दिया संदेश
जिले में आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अतिथियों ने जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संचालित किये जा रहे जल जगार अभियान के तहत् कलश में जल प्रवाहित कर जल संरक्षण का संदेश दिया। जिसमें बताया गया कि बड़ा कलश हमारी पृथ्वी का प्रतीक है, और छोटे-छोटे अन्य कलश हमारे जलस्त्रोत है। जिनके माध्यम से हम पृथ्वी में जल प्रवाहित कर जल संरक्षण का संदेश दे रहे है।