छत्तीसगढ़

पूर्व खाद्य मंत्री के ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई जारी

Income tax action continues on the premises of former food minister

रायपुर। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर और सरगुजा के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी है। आयकर की कार्रवाई के बीच बगैर किसी तनाव के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत योगाभ्‍यास करते नजर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का योगाभ्‍यास वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आयकर की कार्रवाई पांच ठिकानों में पूरी हो गई है, बाकी 40 ठिकानों पर जारी है। मालूम हो कि बुधवार को सुबह से मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र की संयुक्त आयकर टीम ने पूर्व खाद्य मंत्री भगत, बिल्डर व उद्योगपतियों के रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग-भिलाई, लुंड्रा स्थित ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। आयकर सूत्रों के अनुसार जांच के दायरे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री भगत, चौहान बिल्डर्स व उद्योगपति हरपाल अरोरा हैं। दो से तीन दिनों में आयकर की जांच पूरी होने की उम्मीद है। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ ही बिल्डर और उद्योगपतियों के ठिकानों में की जा रही जांच में आयकर विभाग को दो करोड़ 25 लाख रुपये मिले हैं। इनमें से एक करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं। बाकी सवा करोड़ रुपये का हिसाब मांगा जा रहा है। आयकर विभाग को काफी मात्रा में ज्वेलरी भी मिली है, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। साथ ही कागजात खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button