छत्तीसगढ़

पी एम शंकरनगर खम्हारडीह  की शिक्षिका कामिनी साहू ने जिला स्तरीय समर कैंप में बच्चों को हैंडीक्राफ्ट रचनात्मक रूप से सीखाने में सहायक व सफल रही

PM Shankarnagar Khamhardih's teacher Kamini Sahu was helpful and successful in creatively teaching handicrafts to children in the district level summer camp.

रायपुर । 31 मई को विगत 15 दिनों से संचालित जिला स्तरीय समर कैंप का जे.आर दानी स्कूल में समापन हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला रायपुर के कलेक्टर डॉ.  गौरव सिंह ने कहा कि बच्चों की सम्पूर्ण विकास रचनात्मक, सृजनात्मक क्रियात्मक, रोचात्मक ढंग से  किया जाना  चाहिए जिसके  लिए उनको पढ़ाई के साथ सभी ऐसे विधाओं में पारंगत होना होगा क्योंकि  हमारा  NEP 2020 कहता है कि बच्चों में व्यवसायिक योग्यता का होना बहुत जरूरी है ।जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ   विशेष व्यावसायिक योग्यता आधारित शिक्षा प्राप्त कर सके इसी पर आधारित शिक्षिका कामिनी साहू ने हैंडीक्राफ्ट में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश और देते हो उनको पर्यावरण को संरक्षित वह उनको सुरक्षित रखने के लिए “”नो प्लास्टिक नो पॉल्यूशन “”का संदेश देते हुए पेपर प”” Eco bag “”बनवाया साथी 15 दिनों में पेपर का उपयोग करते हुए हैंडीक्राफ्ट में चटाई  गुथना ,फ्लावर पॉट, ग्रीटिंग कार्ड, मुखौटा बनाना ,मास्क बनाना ,पेपर पपेट बनाना, हैंगिंग वॉल और साथ ही गुल्लक  को पेंटिंग और मिट्टी के कला  वस्तु  दीए उन में बस्तर आर्ट से पेंटिंग सिखाई , साथ ही सूखी पत्तियों में पेंटिंग और वस्तुओं को सजावट करते हुए उन्हें किस प्रकार से व्यावसायिक रूप में उपयोग में लाने हेतु समझाइए दी साथ में उन्हें ऐसी वस्तुओं का सृजनात्मक रूप प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जिससे बच्चे उन्हें अपने घरों में उपयोग करने के साथ-साथ व्यावसायिक रूप से भी उपयोग कर उनसे आय प्राप्त कर सकते हैं और इस 15 दिनों के कार्यशाला का यही उद्देश्य था कि बच्चे हस्तशिल्प में ऐसे सामानों का उपयोग कर सके या बना सके जो कि उनकी जीवन में सृजनात्मक रचनात्मक और नई सोच की उपलब्धि के साथ-साथ उन्हें व्यवसाय में भी आमदनी के रूप में उपयोग हो हमारे जिले के कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने भी समापन में कहा कि सभी बच्चों के द्वारा सभी विधाओं में सीखे हुए सारे चीजों का उपयोग कर एक स्टॉल लगाया जाएगा जिसमें उनके द्वारा उनकी सीखे हुए हुनर को एक नया आयाम मिलेगा समर कैंप के 15 दिनों के कार्यशाला में सभी विधाओं जैसे स्पोकन इंग्लिश वादन, नृत्य,हैंडीक्राफ्ट ,बेस्ट से बेस्ट, खिलौने बनाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, खेलकूद जैसी विधाओं के प्रशिक्षकों को समापन समारोह में प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम के संचालक  एम मिंज सर किए गए कार्यक्रम में डीएमसी पतले प्राचार्य डॉक्टर हितेश दीवान,  अनुपमा श्रीवास्तव एबी वंदना शुक्ला समस्त सीएसी और प्रतिभागी बच्चे एवं बालकों की उपस्थिति रही और साथ में मंच का संचालन व्याख्याता श्रीमती अनुरिका शर्मा द्वारा किया गया शिक्षिका कामिनी  साहू ने अपनी हैंडीक्राफ्ट कक्षा में बच्चों के साथ किया कार्यशाला की यादगार फोटोस अपनी कक्षा में समापन दिवस पर लगाकर बच्चों को सरप्राइज देकर उनके उनका और साथ में मंच का संचालन व्याख्याता  अनुर्का शर्मा द्वारा किया गया कमीनी साहू शिक्षिका ने अपनी हैंडीक्राफ्ट कक्षा में बच्चों के साथ किया कार्यशाला की यादगार फोटोस अपनी कक्षा में समापन दिवस पर लगाकर बच्चों को सरप्राइज देकर उनका मनोबल बढ़ाया जिससे बच्चे कार्यशाला और अपनी नई  नानक सच में अलग पहचान बनाने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button