छत्तीसगढ़
पानी में फंसे विधायक विक्रम मंडावी, खुद ट्रैक्टर चलाकर की सड़क पार
MLA Vikram Mandavi trapped in water, crossed the road by driving a tractor himself
बीजापुर। छत्तीगसढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। बीजापुर जिले में आधी रात हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगदलपुर से भोपालपटनम नेशनल हाईवे 63 के जांगला के पास पानी भरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इधर, नेशनल हाईवे-63 पर जांगला में सड़क पर पानी भरने से विधायक विक्रम मंडावी भी फंस गये। कमर से ऊपर तक बहते हुए पानी में विधायक विक्रम मंडावी ने खुद ट्रैक्टर चलाकर सड़क पार किया। विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम के भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होना है।