नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
Clash between police and naxals in Narayanpur
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की संयुक्त टीम गुरुवार को सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। एसपी प्रभात कुमार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की। बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च पर निकले। इसी दौरान संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। खबरों के अनुसार रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।