नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
Naxalites killed villager on suspicion of police informer
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बल के नक्सली विरोधी अभियान से बौखलाए नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र के पूसनार गांव में लांचा पूनेम की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।
नक्सलियों ने हत्या के बाद एक पर्चा भी फेंका, जिसमें आरोप लगाया है कि ग्रामीण को जनअदालत में बार-बार समझाया गया था कि वह पुलिस की मुखबिरी न करे। इसके बावजूद ग्रामीण ने लगातार पुलिस को सूचनाएं दीं, जिसके चलते उसे मौत की सजा दी गई है।
इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है। पर्चे में नक्सलियों ने अपने निर्णय का औचित्य बताते हुए जमींदार की हत्या को सही ठहराया है। घटना के बाद से पूसनार गांव और आस-पास के क्षेत्रों में भय का माहौल है।
हालांकि इस घटना के संबंध में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गंगालूर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।