छत्तीसगढ़

नक्सलियों की बड़ी साजिश फिर नाकाम, दो IED बरामद

Big conspiracy of Naxalites failed again, two IEDs recovered

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने व दहशत फैलाने की साजिश को सुरक्षा बलों के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया है। किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली जाने वाली सड़क पर लगाई दो आइईडी (IED) को समय रहते बरामद कर लिया। इसके बाद बीडीएस टीम की मदद से आइईडी को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के किरंदुल किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली जाने वाली सड़क पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्‍सली साजिश की जानकारी मिली। मुखबिर से मिली सूचना के बाद इलाके की सर्चिंग की गई, जहां बम निरोधक दस्‍ता (बीडीएस) की टीम ने एक तीन किलो और एक पांच किलो की आइईडी मौके से बरामद की, जिसमें एक आइईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। दंतेवाड़ा में नक्सली बैकफुट पर हैं। लगातार हो थे समर्पण के बाद बौखलाए नक्सली अब जवानों को नुकसान पहुंचाने रास्ते में प्रेशर आइईडी और कामंड आइईडी लगा रहे हैं। नक्सलियों द्वारा रास्ते में लगाई आइईडी की चपेट में आने से कई मवेशी और आम लोग भी चपेट में आ चुके हैं। समय रहते हिरोली में जवानों ने आइईडी बरामद कर ली नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button