नकल माफिया समाज के साथ देश के दुश्मन
लखनऊ। लोकभवन में सीएम योगी ने बुधवार को 1745 मेधावी छात्रों को टैबलेट बांटे। इस दौरान सीएम ने 18 राजकीय माध्यमिक स्कूल के भवन और 125 साइन्स लैब का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर सीएम ने कहा,” पहले यूपी के स्कूलों में पढ़ाई कम होती थी। 3-3 महीने तक परीक्षाएं होती रहती थीं। फिर रिजल्ट लेट आता था। ये छात्रों के साथ खिलवाड़ है। लेकिन अब ऐसा नहीं होता।”
सीएम ने कहा- पहले परीक्षाएं होती थीं, तो नकल की तस्वीरें सामने आती थीं। लेकिन अब नकल विहिन परीक्षाएं हो रही हैं। नकल विहीन परीक्षा के लिए हमने कड़े नियम बनाए। नकल माफिया समाज के साथ देश के भी दुश्मन हैं।
बच्चों पर नहीं, अब मैनेजमेंट और अफसरों पर कार्रवाई
सीएम ने कहा,”पहले कोई छात्र गलती करता हुआ पकड़ा जाए, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती थी। हमने ये भी बदला। अब छात्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं। स्कूल मैनेजमेंट से लेकर अफसरों की जिम्मेदारी तय करते हैं। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। पिछले वर्ष ही हमने एक BSA को जेल भी भेजा।”
15 दिन में एग्जाम, 14 दिन में रिजल्ट, मेरी बधाई
उन्होंने कहा,”आप देखिए, यूपी बोर्ड परीक्षा में 15 दिन के अंदर एग्जाम हुए। 14 दिन के अंदर रिजल्ट भी आ गए। 56 लाख छात्र, जिसमें भागीदार बने हो। उस आयोजन को बोर्ड सफलता पूर्वक करवा ले रहा है। बाकी राज्यों के परीक्षा परिणाम बाद में आए। मैं यूपी बोर्ड के अधिकारियों को बधाई देता हूं। हमने समय पर परिणाम दिया है। अब शैक्षणिक सत्र भी समय पर होगा। ”
माध्यमिक और बेसिक में 1.65 लाख शिक्षक भर्ती हुई
उन्होंने कहा,”अब एजुकेशन क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होता है। 2017 मे जब हम सरकार में आए, तभी मैंने कहा था कि आप नकल तब रोक पाएंगे, जब पर्याप्त शिक्षक होंगे, हमने बेसिक माध्यमिक में एक लाख 62 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की। जहां शिक्षकों की कमी है, वहां रिटायर्ड शिक्षकों से कमी को पूरा करें।
शिक्षकों की कमी को शासन पूरा कर रहा है। अच्छी पढ़ाई से अब देश का भविष्य गढ़ रहे हैं। हमारे संस्कृत बोर्ड के विद्यालयों में भी हमने कहा कि नई नियुक्ति होने तक मानदेय के शिक्षकों को न हटाया जाए।”
‘कोरोना के दौर में भी हमने परीक्षाएं समय पर कराईं’
उन्होंने कहा,”आज माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ नए विद्यालय और लैब का लोकार्पण हुआ है। उत्तर प्रदेश का बोर्ड, सबसे बड़ा है। प्रतिवर्ष करीब 56 लाख छात्र बैठते हैं। हमनें प्रश्न पत्रों में सामान्य प्रश्नों को रखा। कोरोना के दौर मे भी हमने परीक्षाओं को समय पर सम्पन्न किया।”
‘कायाकल्प मिशन, एक उदाहरण है’
उन्होंने कहा,”हमारी सरकार में मिशन कायाकल्प कार्यक्रम, एक उदाहरण है। 1.33 लाख बेसिक स्कूलों का कायाकल्प किया गया। 6 वर्ष पहले बेसिक स्कूल जर्जर पड़े रहते थे। टॉयलेट नहीं होते थे। आज उन स्कूलों में अच्छे फर्नीचर, अच्छी बिल्डिंग, स्मार्ट लैब, टॉयलेट सब कुछ है।”
‘हमनें अभ्युदय कोचिंग शुरू की, सिविल सेवा में 23 बच्चे सिलेक्ट हुए’
छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए हम 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट स्मार्टफोन दे रहे हैं। जिन छात्रों के पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं हैं। उनके लिए अभ्युदय कोचिंग की स्थापना की गई है। इस वर्ष की सिविल परीक्षाओं में 23 बच्चे सिलेक्ट हुए। इसी तरह पीसीएस परीक्षा में भी 98 छात्र सफल हुए।
लखनऊ में स्मृति ईरानी ने 354 युवाओं को दिए जॉइनिंग-लेटर:पीएम भी वर्चुअली जुड़े, कहा- परिवारवादी पार्टियों ने रिश्तेदारों को नौकरी दी, उनका रास्ता रेट कार्ड था
लखनऊ में मंगलवार को रोजगार मेले में आयोजन हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 354 युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे। मेले में वर्चुअली पीएम मोदी भी जुड़े। उन्होंने देश भर के 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां अपने रिश्तेदार और कार्यकर्ताओं को नौकरी देने का काम करती रहीं हैं। उनका रास्ता है ‘रेट कार्ड’ जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे हैं।