देसी कट्टा और चाकू के साथ पकड़े गए झारखंड के तीन युवक
Three youths from Jharkhand caught with country made pistol and knife
बिलासपुर। हिर्री पुलिस ने पेंड्रीडीह चौक के पास ओवरब्रिज के नीचे बाइक सवार तीन युवकों को देसी कट्टा और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित युवकों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हिर्री पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार तीन युवक पेंड्रीडीह चौक के पास देसी कट्टा और चाकू रखे हैं। युवक किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। जवानों को देखकर तीनों युवक भागने की कोशिश करने लगे। जवानों ने किसी तरह घेराबंदी कर रंजन कुमार(18) निवासी ग्राम झोतर थाना डडई जिला गढवा झारखण्ड, मुकेश कुमार(24) निवासी ग्राम पेन्दली थाना मेराल जिला गढवा झारखण्ड और रूपेश कुमार(23) निवासी ग्राम लवाही कला थाना डडई जिला गढवा झारखण्ड को पकड़ लिया। युवकों के कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो चाकू जब्त किया है। पुलिस की टीम युवकों को पकड़कर थाने ले आई है। यहां पर युवकों से कट्टा और चाकू के संबंध में पूछताछ की जा रही है। युवकों से पूछताछ में किसी बड़ी घटना का पर्दाफाश हो सकता है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को आशंका है कि युवकों के साथ और भी लोग हो सकते हैं। तीनों के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। उनके काल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा युवकों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इससे किसी बड़ी घटना का पर्दाफाश हो सकता है।