छत्तीसगढ़

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में तीन सेक्शनों में मेगा ब्लॉक लेकर आवश्यक कार्य किया जाएगा इस कारण कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेग

In Chakradharpur division of South Eastern Railway, necessary work will be done by taking mega block in three sections, due to which the operation of some trains will be affected.

रायपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत धुतरा-राउरकेला डाउन लाइन सेक्शन में प्रति शनिवार, राजखरसावां जंक्शन-डांगोवापोसी प्रति रविवार तथा चक्रधरपुर-राउरकेला अप लाइन सेक्शन में प्रति बुधवार को  मेगा ब्लॉक लेकर कुछ आवशयक कार्य किया जाएगा । इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रदद होने वाली गाडियां :-
1) दिनांक 24 एवं 31 अगस्त, 07, 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2024 को टाटानगर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 17, 24 एवं 31 अगस्त, 07, 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2024 को टाटानगर व बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18113 /18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button