छत्तीसगढ़
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में समपार फाटक जागरूकता अभियान
Level crossing awareness campaign in South East Central Railway Raipur Railway Division
रायपुर/ दिनांक 04.06.24 से 10.06.24 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा समपार फाटक जागरूकता अभियान* चलाया जा रहा है , जिसके तहत दिनांक 07.06.24 को संरक्षा अधिकारियों , संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वोलैंटियर के द्वारा भिलाई नगर , मांढर, सिलियारी, दुर्ग, कुम्हारी, सरोना, लखोली एवं भाटापारा सहित कुल 10 स्टेशन, एवं विभिन्न समपार फाटकों जैसे कुगदा गेट, परसदा, गुजरा, मोहगांव, बोरतरा, सिलियारी, टोर एवं मांढर गेट सहित कुल 13 गेट तथा सिलियारी, टेकारी, बालोद, लखोली, भिलाई 3, भाटापारा एवं दुर्ग बाजार में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण करके , स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर लोगों की काउंसलिंग की गई तथा समपार फाटक को सही तरीके से पार करने एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सुपरवाइजर तथा 30 सिविल डिफेंस वालंटियर के द्वारा दी गई एवं 665 पामपलेट वितरण करके कुल लगभग 1811 लोगों की काउंसिलिंग की गई। इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है ।