छत्तीसगढ़
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर मल्टी फंक्शन कॉप्लेक्स/दुर्ग स्टेशन में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया
A safety seminar was organized at Multi Function Complex/Durg Station regarding safe operation of trains in South East Central Railway Raipur Railway Division.
रायपुर- दिनांक 25 अप्रैल 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन, विद्युत परिचालन , यांत्रिक, सिग्नल एवं दूरसंचार तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ मल्टी फंक्शन कॉप्लेक्स/दुर्ग स्टेशन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-
स्पैड से बचाव के लिए बरती जानेवाली सावधानियां एवं ब्लॉक टिकट (T/A-602) में लाइट इंजन/ ट्रेन का कार्य करना, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं गाड़ियों का रोल डाउन से बचाव, ट्रेन , इंजन एवं पावर कर में आग से बचाव, इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा बरती जाने वाली ग्रीष्मकालीन सावधानियां , सिग्नल एवं पॉइंट की विफलता के दौरान सिग्नल तथा परिचालन कर्मचारियों के द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां , कोचिंग ट्रेन में ब्रेक वाइंडिंग का कारण एवं निवारण, हाल ही में हुई दुर्घटनाओं का विश्लेषण, प्राथमिक उपचार पेटी के उपयोग का प्रदर्शन,तथा अग्निशमन यंत्र का उपयोग एवं प्रदर्शन।
इस संरक्षा सेमिनार में प्रवीण कुमार , सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर , आर के सोनी, सहायक मंडल विद्युत अभियंता/ परिचालन/भिलाई तथा त्रिनाथ मोहंती , संरक्षा सलाहकार/विद्युत, श्री संजीव कुमार सिंह, संरक्षा सलाहकार/इंजीनियरिंग, शंकर लाल पटेल, संरक्षा सलाहकार/सिग्नल एवं दूरसंचार तथा भूपेश साहू, संरक्षा सलाहकार/यांत्रिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संरक्षा संगठन/रायपुर मंडल के द्वारा प्रत्येक माह में 02 संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में किया जाता है, जिससे कर्मचारियों में कार्य करने के दौरान संरक्षा के प्रति जागरुकता लाई जा सके। उक्त संरक्षा संगोष्ठी में संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 83 लोगों ने भाग लिया।