विदेश
तुर्की में बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, 30 घायल
Nine killed, 30 injured in bus accident in Turkey
अंकारा । तुर्की के दक्षिण-पूर्व में बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गए। तुर्की मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक अंताल्या से मेर्सिन जा रही एक बस दक्षिणपूर्वी तुर्की में पलट गयी । मेर्सिन प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गयी और 30 घायल हो गए। घायल नागरिकों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक और घायल सभी लोग तुर्की के नागरिक हैं।