उत्तर प्रदेश
तहसीलों और आरटीओ दफ्तर में छापा, 19 दलालों को जेल
Raids in tehsils and RTO offices, 19 brokers jailed
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गुरुवार को मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी में तहसीलों और आरटीओ दफ्तर में औचक निरीक्षण किया गया, जहां 19 दलाल/बिचौलिये मिले। सभी को तत्काल जेल भेज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप सा माहौल है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के तहसीलों और आरटीओ दफ्तर में औचक निरीक्षण कराया, जहां 19 संदिग्ध लोग मिले। पूछताछ में प्रथमदृष्टया इनकी पहचान दलालों/बिचौलियों के रूप में हुई है। सभी को तत्काल जेल भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई।