डॉ रमन लेकर आए आम पना-दही बड़े
RAIPUR। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक में अलग ही नजारा देखने को मिला। बिल्कुल वैसा जैसा स्कूल की लंच वाली ब्रेक में देखने को मिलता है। जैसे बच्चे अपने टिफिन एक साथ खाते हैं, प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेता एक साथ वैसे ही टिफिन शेयर करते हुए नजर आए। मौका था राजनांदगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और टिफिन बैठक का।
आधिकारिक तौर पर इस तरह की बैठकों का नाम ही भाजपा ने टिफिन बैठक रखा है। इस बैठक का कॉन्सेप्ट यह है कि कार्यकर्ता और बड़े नेता भी अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर आएंगे और एक दूसरे के साथ शेयर करते हुए दोपहर का खाना खाएंगे। कार्यकर्ताओं से आपसी संबंध बनाने के मकसद से इस तरह की बैठकें की जा रही हैं। टिफिन भोज के साथ-साथ प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर प्लानिंग भी हो रही है।
टिफिन बैठक में बड़े से टिफिन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आम पना और दही वड़े लेकर आए। सांसद संतोष पांडे ने पराठे और सब्जी साथ रखी थी। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ इन नेताओं ने अपना टिफिन शेयर किया। कुछ कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में टिफिन में रोटी लाई तो किसी ने ढेर सारी सब्जियां कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने ढोकले लाए थे। सभी ने इसे आपस में बांटकर खाया।
माथुर ने याद किए पुराने दिन
ये बैठक और महाजनसंपर्क अभियान 13 जून को गायत्री विद्यापीठ के प्रांगण में हुआ। नेताओं ने यहां मां गायत्री मंदिर में गायत्री माता की पूजा की। ओम माथुर ने पुराने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा- किस तरह से हम भी भारत मां की सेवा के लिए पार्टी में लगातार लगे रहते थे, तब एकमात्र पार्टी कांग्रेस थी, और दूर-दूर तक विपक्ष होने के नाते संभावनाएं नहीं थी। लेकिन फिर भी कठिन संघर्ष करके त्याग तपस्या के बल पर हमने पार्टी का कार्य किया और साइकिल चला कर टिफिन रखकर पार्टी कार्य में लगे रहे। केंद्रीय समिति की बैठक में तय किया गया कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन भोजन से हम वापस उन दिनों को याद करें।
कार्यकर्ताओं से कहा पिछली बातों को भूल जाइए
माथुर ने कार्यकर्ताओं से कहा आज इतनी बड़ी-बड़ी योजनाएं मोदी जी चला रहे हैं, जिसके चलते आज गरीबों को इन योजनाओं से सहारा मिला है। उन्होंने कहा कि आप सभी कर्मठ कार्यकर्ता जिस स्थिति में है,उसी स्थिति में पार्टी को आशीर्वाद देते हुए पुरानी बातों को भुलाते हुए नई टीम के साथ जुट जाएं। और कुछ सपने अभी बाकी हैं जिसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। 2023 एवं 2024 में भाजपा के कमल फूल को प्रचंड बहुमत मिले, इसके लिए प्रयास करना होगा।
ये नेता हुए शामिल
इस टिफिन बैठक के संयोजक कोमल सिंह राजपूत थे। यहां भाजपा नेता खूबचंद पारख, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह,प्रदीप गांधी, गणेशशंकर मिश्रा, नीलू शर्मा अनुज वर्मा, भरत वर्मा सहित सभी नेताओ ने मिलकर टिफिन भोजन किया और कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं द्वारा भोजन भी परोसा गया, टिफिन भोजन परोसने की व्यवस्था में महिला मोर्चा का योगदान रहा, साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी व्यवस्था में लगे रहे। अंत में आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष रमेश पटेल ने किया।
सीएम भूपेश ने कहा- ये नौबत नहीं आती
जब मीडिया ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भाजपा की टिफिन बैठक और घर से बैठकों में भोजन लाने की बात कही तो CM बघेल ने कहा- पुराने टिफिन रखें हैं क्या, अब ये स्थिति हो गई कार्यकर्ता खाना भी नहीं खिला रहे हैं। 15 साल पूछे होते तो ये नौबत नहीं आती। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने इस तरह की टिफिन बैठकों को लेकर कहा- भाजपा के टिफिन पॉलिटिक्स का भाजपा परिवार के गृहणियों ने बढ़ती महंगाई के चलते बहिष्कार कर दिया। धरसींवा के कार्यकर्ताओं को टिफिन लेकर बैठक में बुलाया था विरोध के बाद रेस्टोरेंट में खाने की व्यवस्था कर ओम माथुर के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई थी।