खेल

डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार दर्शकों का करेंगे मनोरंजन

Bollywood stars will entertain the audience at the opening ceremony of WPL

बेंगलुरु । महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे संस्करण के उद्घाटन सत्र में शाहरुख खान, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन सहित अन्य बॉलीवुड स्टार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल शाम 1830 बजे डब्ल्यूपीएल का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा। 32 हजार क्षमता वाले स्टेडियम में शाहरुख खान, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन समेत बॉलीवुड के अन्य स्टार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं। उद्घाटन समारोह के बाद गत चैंपियन और भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उप-विजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जायेगा। इस बार टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के बीच 20 लीग मुकाबले सहित कुल 22 मुकाबले खेले जायेंगे। एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के 11 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और इतने ही मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button