झारखंड में 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की जदयू ने बनाई योजना
रांची। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से झारखंड जेडीयू नेताओं ने मुलाकात की और उन 15 विधानसभा सीटों की सूची सौंपी, जिन पर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं। जेडीयू नेताओं ने प्रस्तावित किया है कि झारखंड में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाए। इसके लिए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बीजेपी नेताओं से बातचीत करेंगे।
इससे पहले, राज्यसभा सांसद और प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान, निर्दलीय विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी चर्चा हुई। जेडीयू नेताओं ने निर्णय लिया कि वे सरयू राय की पार्टी के साथ मिलकर झारखंड में चुनाव लड़ेंगे।
जेडीयू पलामू और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की परंपरागत सीटों पर दावेदारी कर रही है। पिछली दो बार झारखंड में एनडीए का हिस्सा न रहने के बावजूद, जेडीयू इस बार एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहती है। संजय झा को इस संबंध में बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दूसरी ओर, बीजेपी झारखंड में आजसू पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। यह देखना होगा कि बीजेपी जेडीयू की दावेदारी को कितनी गंभीरता से लेती है। 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी और बीजेपी के बीच तालमेल नहीं हो पाया था।
इसके अलावा, लोकसभा चुनाव के दौरान जयराम महतो की पार्टी जेबीकेएसएस के उम्मीदवारों की बढ़त के मद्देनजर, बीजेपी आजसू पार्टी के साथ-साथ जेबीकेएसएस नेताओं से भी सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा कर रही है। विधानसभा चुनाव में जेडीयू के लिए कितनी सीटें छोड़ी जाएंगी, यह भविष्य के गर्भ में है।