जन अदालत लगाकर 5 लाख के इनामी माओवादी को मारकर जंगल में फेंकी लाश
रायपुर। कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा इलाके में नक्सलियों ने अपने ही साथी की गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सली मानू दुग्गा अपनी ही साथी महिला नक्सलियों पर बुरी नजर रखता था, जिसके कारण उसे उसके ही साथियों ने मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक, मानू दुग्गा नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन 17 का सदस्य था, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। वो वर्तमान में किसकेडो एरिया कमेटी का सदस्य था। उसके ऊपर कई नक्सली वारदातों में शामिल रहने के आरोप हैं। उसकी आदत अच्छी नहीं थी और वो साथी महिला नक्सलियों पर गलत नीयत रखता था।
नक्सलियों की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि संगठन की महिलाओं ने मानू की शिकायत कई बार की, जिसके बाद उसे समझाइश भी दी गई थी, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। वो संगठन की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता था, साथ ही उनसे अश्लील बातें और हरकतें करता रहता था।
बयान में नक्सलियों ने कहा है कि जब मानू दुग्गा ने कई बार समझाने के बाद भी अपनी आदतों को नहीं बदला, तो फिर जन अदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद शव को नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा के पास जंगल में फेंक दिया था। शव के पास से पुलिस ने पर्चा भी बरामद किया है।
इस पर्चे में नक्सलियों ने उसकी हत्या के कारणों को लिखा है। इधर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मानू दुग्गा पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।