छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के सात अधिकारियों को मिला IPS अवार्ड

Seven officers of Chhattisgarh State Police Service received IPS award

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के सात अधिकारियों को आइपीएस अवार्ड दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में उमेश चौधरी, मनोज कुमार खेलारी, रविकुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाड़ुराम ठाकुर का नाम शामिल है। जारी आदेश के मुताबिक 2020 बैच में पांच अधिकारी और 2021 बैच के दो अधिकारियों को आइपीएस बनाया गया है। उमेश चौधरी, मनोज कुमार खेलारी, रविकुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सरजन राम भगत को 2020 की वैकेंसी में आइपीएस अवार्ड दिया गया है। जबकि दर्शन सिंह मरावी और झाड़ुराम ठाकुर को 2021 की वैकेंसी में आइपीएस अवार्ड दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button