छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए 40 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य
Target to reach 40 lakh families for Lok Sabha elections in Chhattisgarh
रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा का लाभार्थी संपर्क अभियान तेज हो गया है। भाजपा के 1.08 लाख कार्यकर्ता 40 लाख परिवारों तक पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री व अभियान के प्रदेश संयोजक रामजी ने बताया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री मोदी का पत्र, स्टीकर और केंद्र सरकार की योजनाओं का पत्रक पहुंचाएंगे। 26 फरवरी से जारी अभियान को सार्थक व सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है। भारती ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सन 2014 में केंद्र में सरकार बनी। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए संकल्पित सरकार होगी और पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में निचले स्तर तक गांव-गरीबों तक केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम हुआ है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल और लाभार्थी संपर्क अभियान के प्रदेश सह संयोजक हरपाल भांबरा भी मौजूद रहे।