चुनावी सीजन में गर्माया फैशन का बाजार, लीनन के कुर्ते-पैजामे और जैकेट की बढ़ी मांग
Fashion market heated up during election season, demand for linen kurta-pajama and jacket increased
रायपुर। एक ओर राजनीतिक पार्टियों के बीच चुनावी महासंग्राम के चलते चुनावी दौरे और ताबड़तोड़ सभाएं चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर कपड़ा बाजार भी इन मौकों को भुना रहा है। चुनावी सीजन के लिए पहनावों का बाजार अभी गर्म है। चुनावी सीजन के साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए इन दिनों लीनन के कुर्ते-पैजामे व मोदी जैकेट की मांग जबरदस्त बनी हुई है। कारोबारियों की मानें तो भाजपा समर्थक प्रत्याशियों द्वारा इसके जबरदस्त आर्डर दिए जा रहे है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं है और राहुल टी शर्ट की मांग भी बढ़ गई है। बाजार में डिजाइनर धोती भी आए हुए हैं। कपड़े संस्थानों के साथ ही आनलाइन कंपनियों में ये उपलब्ध हैं। कारोबारियों का कहना है कि वर्ष 2019 की तुलना में इस वर्ष इनका कारोबार ज्यादा है। कपड़ों के साथ ही संस्थानों में पार्टियों के स्टीकर भी आए हुए हैं। पार्टी के लोगो व उनके स्लोगन के साथ आने वाले ये स्टीकर काफी पसंद किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं द्वारा विशेषकर इसे गाड़ियों में चिपकाए जा रहे हैं। पार्टियों के निशान वाले बैज की भी खूब बिक्री हो रही है। पार्टियों के स्टीकर के साथ ही अब पार्टियों के झंडों की बिक्री भी शुरू हो गई है। इन झंडों को लोग अपनी गाड़ियों के साथ ही घरों में लगा रहे हैं और अलग-अलग तरीके से प्रचार करने में लगे हुए हैं। कारोबारी महेश चौधरी ने कहा, चुनावी सीजन होने के साथ ही गर्मी के चलते भी लीनन के कुर्ते-पैजामे काफी पसंद किए जा रहे हैं। युवाओं के साथ ही ज्यादा उम्र के लोग भी इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।