छत्तीसगढ़
गुलमोहर पार्क रायपुर में हुआ गुलमोहर ओलिंपिक सीजन 1
Gulmohar Olympic Season 1 held in Gulmohar Park Raipur
रायपुर ! आज गुलमोहर पार्क रामनगर रायपुर में ओलिंपिक्स सीजन 1का आयोजन किया गया, आयोजन में गुलमोहर प्रेजिडेंट दलजीत सिंह चावला उपशतिथ रहे, वा इस आयोजन कि मैनेजमेंट टीम विनोद अंदानी निंदर सिंह चावला हरीश जैन दीपेश अग्रवाल गौरव केसरवानी रहे , इस आयोजन में क्रिकेट मैच हुआ जिसमे 8 टीम द्वारा हिस्सा लिया गया पावर हिटर्स, एवेंजर, राजस्थानी फाइटर, सिंह 11,सुपर स्ट्रिकर , ज़ोरवार टीम ने हिस्सा लिया, क्रिकेट मैच में राइजिंग स्तर का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा, वही एवेंजर टीम ने भाई अच्छा मैच खेलते हुई दूसरे स्थान प्राप्त करते रनर उप रहे, वही बहुत है अच्छा मैच खेलते हुये पावर हिटर टीम विनर बनी!वंश मैन ऑफ़ थे मैच बने, नरेश राइजिंग स्टार से बेहद अच्छा परदर्शन दिया, वही राहुल सुंदरनी ने लगातार 4विकेट लिए! लेडीज टीम के क्रिकेट मैच में गुलमोहार क्वीन्स विजेता रही, बच्चों कि क्रिकेट टीम में तसकिरत सिंह चावला के टीम गुलमोहार टाइगर विजेता रही. शूटिंग में गुरबानी कौर चावला, तस्किरत सिंह चावला, पुरक राज भाटिआ, अर्श सलूजा , माहि श्रीवास्तव ने भाग लिया !