छत्तीसगढ़

खूंटाघाट व रतनपुर में डायरिया का कहर, 34 नए मरीज मिले

Diarrhea havoc in Khuntaghat and Ratanpur, 34 new patients found

बिलासपुर । शुक्रवार को ग्राम खूंटाघाट में एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण डायरिया पीड़ित हो गए हैं। इतनही मरीज रतनपुर में मिले हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्र मिलाकर शुक्रवार को डायरिया के 34 नए मरीजों की पहचान की गई है। जिले में एक सप्ताह में 200 से ज्यादा मरीज चुके हैं। वहीं सिम्स में 30 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। जिले के रतनपुर, कोटा, बिल्हा अंतर्गत डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांवों में डायरिया के मरीज मिल चुके हैं और इनके मिलने का सिलसिला जारी है। नियंत्रण के तमाम प्रयास फेल होते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण दूषित पानी के सेवन को बताया जा रहा है। कई जगहों के पानी जांच में डायरिया के कीटाणु मिले हैं ।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच शिविर लगाकर मरीजों की पहचान कर रही है। साथ ही मरीज मिलने पर उपचार किया जा रहा है। इसी तरह दूसरी टीम को डोर टू डोर सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है। जो घरों में जाकर मरीजों की पहचान कर दवाओं का वितरण कर रहे हैं। सीएमएचओ डाक्टर प्रभात श्रीवास्तव का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम तैनात हैं, जल्द ही इस बीमारी को काबू में कर लिया जाएगा। बाक्स 12 स्थानों से लिए गए पानी के सैंपल रतनपुर और खूंटाघाट के अलग अलग क्षेत्र से पानी का सैंपल लिया जा रहा है। कुल 12 स्थानों से पानी के नमूने लिया गए हैं और जांच के लिए सिम्स के माइक्रोबायोलाजी डिपार्टमेंट भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button