छत्तीसगढ़
खदान से लाखों की कबाड़ चोरी का सरगना गिरफ्तार
Kingpin of theft of scrap worth lakhs from mine arrested
बिश्रामपुर: एसईसीएल के एक्सवेशन वर्कशाप एवं कुमदा 7/8 खदान के रांई बोरहोल के पास से पखवाड़े भर पूर्व करीब पांच लाख रुपये लागत के सामानों की चोरी करने के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने मुख्य सरगना व नगर के कबाड़ी नितेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने पूर्व में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी के कई सामान को बरामद कर लिया था।