क्रिकेट संघ बिलासपुर की सीनियर टी-20 की संभावित टीम बनी
Cricket Association Bilaspur becomes probable team for Senior T20
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर 18 मार्च से सीनियर टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर ने बुधवार की सुबह नौ बजे बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया। जिसमें 74 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों के अलावा गौरेला पेंड्रा, मुंगेली, कोटा, तखतपुर, बिल्हा ,मस्तूरी के खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। ट्रायल के बाद प्रदर्शन के आधार पर टो टीम बनाई जाएगी, जिनके बीच मुकाबला होगा और इसके बाद टीम तैयार किया जाएगा। जिसके लिए चयनकर्ता देवेन्द्र सिंह, शैलेश सैमुअल, अभिषेक सिंह और अभुदयकांत सिंह द्वारा खिलाड़ियों का फिटनेश बल्लेबाजी गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने के बाद संभावित खिलाड़ियों का चयन किया हैं। इसमे अभिजीत तह, ऋषभ ध्रुव, उत्कर्ष जायसवाल, प्रथम सिंह, रोहित नथनी, नावेद अली, मयंक सोनकर, इम्तियाज़ खान, अंकित सिंह, अमन मौर्य, श्रेयम् सुंदरम, धीरज सिंह, धनंजय नायक, तनय अग्रवाल, हिमांशु बघेल, कंचन श्रीवास्तव, सुरेश वस्त्रकर, आदित्य श्रीवास्तव, आकाश सोनवानी, सनी पांडेय, अनुराग मिश्रा, अल्तमश खान, अभिषेक सौगरहा, परिवेश धर ,दिव्यांश मिश्रा, मोहम्मद कासिम, शुभम सिंह, दीपक सिंह बघेल, शुभम यादव, शेख साहिल, अनुज सिंह, आनंद पासवान, मोहम्मद शाहनवाज, बीएन मीणा, मितेश भादवाल, आशीष पांडेय, मयंक यादव, मोहम्मद इरफान, पवन पढ़नाते, अतुल शर्मा, प्रवीण यादव, विवेक यादव, शिवेंद्र सिंह, मोहम्मद सैफ, स्नेहिल चड्ढा, उपेंद्र यादव, ओम वैष्णव शामिल है। टीम के संभावित खिलाड़ियों के बीच 14 मार्च को सुबह साढ़े सात बजे से बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में मैच होगा। चयन प्रक्रिया के समय मैदान में क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, दिलीप सिंह, एस जावेद, शेख़ अल्फाज, रवि शंकर चड्ढा के साथ अन्य उपस्थित रहे।