कोरबा में छापा, रायपुर में डेकोरेशन कारोबारी से वसूले 60 लाख
Raid in Korba, Rs 60 lakh recovered from decoration businessman in Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग द्वारा टैक्स चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग के इंफोर्समेंट विंग द्वारा कोरबा में एक ट्रांसपोर्ट के यहां छापा मारकर 2.9 करोड़ वसूला गया। वहीं जीएसटी की एक टीम ने रायपुर के एक इवेंट मैनेजर व डेकोरेशन कंपनी पर छापा मारकर 60 लाख रुपये जब्त किए। डेकोरेशन कारोबारी द्वारा खुद को फूल बेचने वाला बताकर जीएसटी जमा नहीं किया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई टैक्स चोरों पर लगातार जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा इंफोर्समेंट विंग में इसके लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। इस विंग द्वारा व्यावसायिक स्थलों के साथ ही सभी प्रमुख मार्गों की जांच भी की जा रही है। विंग द्वारा लगातार न केवल व्यवसाय स्थलों की जांच की जा रही है, बल्कि राज्य में सभी प्रमुख मार्गों पर ई-वे बिल की जांच भी की जा रही है। जानकारी के अनुसार ई-वे बिल की जांच में विभाग ने दो वाहनों से 24 लाख रुपये वसूले हैं। इसमें चार वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही जिन वाहनों से टैक्स और पैनाल्टी वसूल किया गया है, उनमें कोयला और एमएस वायर बिना ई-वे बिल के लाया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विभाग की कड़ी नजर इन दिनों बोगस फर्म बनाकर माल परिवहन करने वालों पर भी है। इस पर विभाग ने अपनी रणनीति भी बदली है।